Trending Nowशहर एवं राज्य

AKSHAYA TRITIYA : अक्षय तृतीया पर श्री दूधाधारी मठ और श्री जैतू साव मठ में श्रद्धापूर्वक घट स्थापना और पूजन, महंत रामसुंदर दास ने दिया शुभ संदेश

AKSHAYA TRITIYA : On Akshaya Tritiya, Ghat was installed and worshipped with devotion in Shri Dudhdhari Math and Shri Jaitu Saav Math, Mahant Ramsundar Das gave auspicious message

रायपुर। AKSHAYA TRITIYA वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाए जाने वाले अक्षय तृतीया पर्व के शुभ अवसर पर श्री दूधाधारी मठ और श्री जैतू साव मठ में धार्मिक आस्था और भक्ति के साथ घट स्थापना की गई और भगवान लक्ष्मी-नारायण की पूजा अर्चना संपन्न हुई।

प्रातः 9:30 बजे विधिवत पूजा अनुष्ठान के साथ घट स्थापना की गई। इसके पश्चात भगवान श्री हरि एवं माता लक्ष्मी की आरती कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

AKSHAYA TRITIYA इस अवसर पर राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी महाराज ने अपने संदेश में कहा, “अक्षय तृतीया पर किया गया हर कार्य फलदायी और अक्षय होता है। इस दिन दान-पुण्य और धार्मिक कर्म विशेष फलदायक माने जाते हैं। श्री हरि एवं माता लक्ष्मी की पूजा कर अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।”

अजय तिवारी जी ने कहा कि यह पर्व भगवान परशुराम जी के प्रकटोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। साथ ही सनातन परंपरा के अनुसार इस दिन से कृषि कार्य का शुभारंभ करना भी शुभ माना जाता है।

AKSHAYA TRITIYA पूजन समारोह में महेंद्र अग्रवाल, चंद्रकांत यदु, राम मनोहर दास, रामदेव दास, रामप्रिय दास, राम भूषण दास, राम लोचन दास, जय शुक्ला और मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित कई श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

इस आयोजन ने धार्मिक वातावरण को भक्तिमय बना दिया और श्रद्धालुओं में उत्साह व आस्था का संचार किया।

 

 

 

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: