अजय चंद्राकर और बृजमोहन जबरदस्ती अपना नंबर बढ़ाने के लिए कर रहे गला खराब, सीएम ने बीजेपी पर कसा तंज, बोले – इस बार टिकट मिलने की भी गारंटी नहीं

Date:

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रधानमंत्री से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि जनगणना और आरक्षण का लेकर बातचीत हुई। 21 तारीख को वृक्ष संपदा योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं।  धान के अलावा जो दूसरी तरह की खेती कर रहे है उसको हम लोग प्रोत्साहित कर रहे हैं। बीजेपी हर विधानसभा में सर्वे करा रही है कैसे देख रहे हैं। 14 विधायक जो बचे हुए हैं किसी का टिकट पक्का नहीं है।

अजय चंद्राकर और बृजमोहन जबरदस्ती अपना नंबर बढ़ाने के लिए अपना गला खराब करते हैं। उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। टिकट मिलेगा कि नहीं मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की नजदीकियां बढ़ रही है। प्रधानमंत्री हम सबके हैं प्रदेश के हित में मुलाकात करना जरूरी भी है। मांग पूरी नहीं होती है तो लड़ना भी जरूरी है।  क्योंकि प्रदेश के हित का मामला है। व्यक्तिगत हित की लड़ाई तो है ही नहीं। जिन मुद्दों को लेकर बातचीत होती है प्रधानमंत्री समय देते हैं अच्छी बात है। प्रधानमंत्री को जवाब देने के लिए बाध्य नहीं कर सकता निवेदन ही कर सकता हूं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: आपत्तिजनक गतिविधियों का भंडाफोड़, 5 महिलाएं व 3 युवक पकड़े गए

CG BREAKING: कोरबा। कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र...

मैट्स विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा का अयोजन, विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं छात्र हुए शामिल

रायपुर- मैट्स विश्वविद्यालय में मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस...