AIR INDIA PLANE CRASH AHMEDABAD : 133 विमान यात्रियों से भरा एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार !

AIR INDIA PLANE CRASH AHMEDABAD : Air India plane carrying 133 passengers meets with an accident!
अहमदाबाद, 12 जून 2025। AIR INDIA PLANE CRASH AHMEDABAD गुरुवार अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया, जब एयर इंडिया की एक फ्लाइट टेकऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण यह घटना घटी। इस विमान में कुल 133 यात्री सवार थे।
क्या हुआ हादसे में?
घटना टेकऑफ के दौरान हुई जब पायलट को इंजन में अनियमित कंपन महसूस हुआ। एटीसी को तुरंत सूचना दी गई और आपात ब्रेक लगाकर विमान को रनवे पर ही रोका गया। हालांकि विमान को नुकसान पहुंचा, लेकिन सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। यात्रियों में हलचल मच गई, लेकिन कोई गंभीर घायल नहीं हुआ।
विमान और जांच
यह फ्लाइट अहमदाबाद से दिल्ली जा रही थी। एयर इंडिया और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने घटना की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) की एक टीम भी जल्द अहमदाबाद पहुंचकर मामले की जांच करेगी।
एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि “हमारे पायलट और क्रू ने स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया है। यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान के माध्यम से गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।”
यात्रियों में मची अफरा-तफरी
घटना के बाद एयरपोर्ट पर यात्रियों और उनके परिजनों में हड़कंप मच गया। मौके पर फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम तुरंत पहुंची। सभी यात्रियों को टर्मिनल पर सुरक्षित पहुंचा दिया गया।
राहत की बात
संभावित बड़े हादसे को पायलट की सूझबूझ और एयरपोर्ट स्टाफ की तत्परता ने टाल दिया। इस समय विमान को टेक्निकल जांच के लिए अलग स्थान पर ले जाया गया है।