Air India Flight Crash: एअर इंडिया के CEO का AAIB रिपोर्ट पर आया बयान, कहा – विमान में मैकेनिकल समस्या नहीं थी

Date:

Air India Flight Crash: नई दिल्ली। बीते महीने एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 के क्रैश ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया था। अब इस हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट पर एअर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन ने साफ किया है कि विमान में कोई मैकेनिकल या मेंटेनेंस की खराबी नहीं थी। उन्होंने अपने कर्मचारियों को लिखे एक लेटर में ये बात साफ की और हादसे पर जल्दबाजी में नतीजे न पहुंचने की सलाह दी है।

CEO ने ये भी बताया कि हादसे के बाद एहतियात के तौर पर DGCA की निगरानी में एअर इंडिया के सभी बोइंग 787 विमानों की जांच की गई। कुछ ही दिनों में ये जाँच पूरी हुई और सभी विमान उड़ान के लिए पूरी तरह फिट पाए गए।

विल्सन ने कहा, “हम हर जरूरी जांच को पूरा करते हैं और अगर भविष्य में कोई नई जांच का सुझाव आया तो उसे भी पूरा करेंगे।”

उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि इस हादसे पर जल्दबाजी में कोई नतीजा न निकाला जाए। जाँच अभी जारी है और पूरी तस्वीर सामने आने में वक्त लगेगा।

जांच में सहयोग कर रही कंपनी
कैंपबेल विल्सन ने साफ किया कि कंपनी पूरी तरह से जाँच में सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि हादसे की वजह जानने के लिए हर पहलू की बारीकी से पड़ताल की जा रही है। अभी AAIB की फाइनल रिपोर्ट का इंतज़ार है, जो इस हादसे की असल वजह को साफ करेगी।

एअर इंडिया के CEO का ये बयान न सिर्फ़ कर्मचारियों के लिए बल्कि उन तमाम लोगों के लिए भी अहम है जो इस हादसे की सच्चाई जानना चाहते हैं। मुल्क की नज़रें अब जाँच की फाइनल रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो उम्मीद है कि जल्द सामने आएगी।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related