Trending Nowशहर एवं राज्य

AIR INDIA PLANE CRASH LIVE VIDEO : टेकऑफ के तुरंत बाद गिरा विमान, देखें LIVE वीडियो ..

AIR INDIA PLANE CRASH LIVE VIDEO : Plane crashes immediately after takeoff, watch LIVE video ..

अहमदाबाद, 12 जून 2025। AIR INDIA PLANE CRASH LIVE VIDEO अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एअर इंडिया का एक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान भयानक हादसे का शिकार हो गया। अहमदाबाद से लंदन जा रहे इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें क्रू मेंबर और कई वीआईपी यात्री भी शामिल हैं। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के इस विमान में सवार होने की पुष्टि हुई है, जिससे राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

हादसे के LIVE वीडियो आए सामने –

AIR INDIA PLANE CRASH LIVE VIDEO सोशल मीडिया पर अब इस हादसे के लाइव वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुर्घटनास्थल से काले धुएं का गुबार उठ रहा है और मौके पर भगदड़ मची हुई है। चश्मदीदों का कहना है कि टेकऑफ के तुरंत बाद विमान से तेज आवाज आई, फिर उसमें आग लग गई और वह मेघानीनगर के पास जमीन से टकरा गया।

कहां हुआ हादसा? –

AIR INDIA PLANE CRASH LIVE VIDEO विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हुआ था और क्रैश साइट एयरपोर्ट से लगभग 15 किलोमीटर दूर मेघानीनगर इलाके के पास बताई जा रही है।

राहत-बचाव कार्य में जुटी टीमें –

फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां, बीएसएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से जारी है। अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पूर्व CM विजय रूपाणी की स्थिति पर सस्पेंस –

AIR INDIA PLANE CRASH LIVE VIDEO सूत्रों के मुताबिक विजय रूपाणी फ्लाइट में बिजनेस क्लास में सफर कर रहे थे, लेकिन उनकी वर्तमान स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सरकार ने पुष्टि की है कि वह फ्लाइट में थे।

प्रारंभिक जानकारी –

एयर इंडिया का Boeing 787 Dreamliner

उड़ान : अहमदाबाद से लंदन

सवार लोग : 242 (यात्री + क्रू)

क्रैश लोकेशन : मेघानीनगर, अहमदाबाद

हादसे की वजह : टेक्निकल फॉल्ट (संभावित)

 

 

 

 

 

 

 

Share This: