अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने अधिवक्ता संघ ने एकजुटता के साथ सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर। bilaspur जिला अधिवक्ता संघ के समस्त अभिभाषक सदस्यों द्वारा जिला अधिवक्ता संघ रायगढ के अधिवक्ताओं के साथ घटित घटना के विरोध में तथा पूरे प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किये जाने के संबंध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, आमसभा आज दोपहर 12:00 बजे से नेहरू चौक में धरना दिया गया। धरना प्रदर्शन के पश्चात् धरना स्थल से रैली निकालकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री cm के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया ।
अधिवक्तागण न्यायालयीन कार्य से अलग रहते हुये एक दिवसीय राजस्व न्यायालय का बहिष्कार करने का आह्वान किया गया था । इस आह्वान के बाद बड़ी संख्या में अधिवक्तागण नेहरू चौक में उपस्थित हुए। इस धरना प्रदर्शन में संरक्षक एस . के . सिन्हा, सहसचिव श्वेता शास्त्री, अध्यक्ष चन्द्रशेखर बाजपेयी , कोषाध्यक्ष भरत लोनिया , हरीश चेलकर, अंकित शर्मा, मनीष कुमार कश्यप, अमित सोनी,आशीष दुबे , शशांक उपाध्याय मनीषा नंदी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंजबिहारी श्रीवास्तव ग्रंथालय सचिव ज्ञानेश्वर सिंह , उपाध्यक्ष ( महिला ) दिव्या जायसवाल,सचिव कमल किशोर , ग्रंथालय सह – सचिव विनय दुबे ,सचिव कमल किशोर सिंह , क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक सचिव मनोज कुमार पाठक,अंशु गुप्ता शामिल रहे।