रायपुर । रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा नगर निगम क्षेत्र में वर्षा पूर्व नालों एवं नालियों के स्वच्छता अभियान का विभिन्न स्थानों पर जाकर प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण प्रतिदिन नियमित किया जा रहा है।
आज आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही सहित राजधानी शहर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के जलभराव वाले क्षेत्रों अरमान नाला क्षेत्र, समता कॉलोनी मार्ग क्षेत्र की मानसून पूर्व सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. अपर आयुक्त ने जलभराव वाले क्षेत्रों के नालों एवं नालियों की मानसून पूर्व सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश सभी जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये हैँ. सभी बड़े नालों की मानसून पूर्व सुगम निकास प्रबंधन क़ायम करवाने सफाई तेज गति से निरन्तर प्रगति पर है. नगर निगम जोन 3 के क्षेत्र में बड़े नालों जब्बार नाला एवं अरमान नाला के क्षेत्र में मानसून पूर्व सुगम निकास क़ायम करने तेज गति से सफाई करवकर पोकलेन मशीन की सहायता से विगत लगभग एक सप्ताह से प्रतिदिन नियमित करवाई जा रही नाला सफाई शीघ्र पूर्ण करवाने करने के निर्देश दिये हैँ।
अपर आयुक्त ने नगर निगम जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत जब्बार नाला क्षेत्र एवं अरमान नाला क्षेत्र में पोकलेन मशीन की सहायता से मानसून पूर्व करवायी जा रही नाला सफाई के अभियान की प्रगति का निरीक्षण स्थल पर जोन नम्बर 3 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री उमेश नामदेव, स्वच्छता निरीक्षक श्री अब्दुल नफीस की उपस्थिति में किया । जोन 3 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने अपर आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बताया कि विगत लगभग एक सप्ताह से प्रतिदिन नियमित जारी सफाई अभियान में नगर निगम जोन नम्बर 3 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जब्बार नाला क्षेत्र में लगभग एक सप्ताह से पोकलेन मशीन की सहायता से प्रतिदिन नियमित जारी नाला सफाई अभियान के अंतर्गत लगभग 80 डम्पर कचरा बाहर निकाला जा चुका है, वहीं जोन 3 के तहत अरमान नाला क्षेत्र की सफाई करवाकर पोकलेन मशीन की सहायता से अब तक लगभग 40 डम्पर कचरा नाले से बाहर निकाला जा चुका है। अपर आयुक्त ने सभी नालों की सफाई का कार्य तेज गति के साथ पूर्ण करवाकर मानसून पूर्व सुगम निकास कायम करना सुनिश्चित करने के निर्दश दिये हैँ ।