बिलासपुर : उषा देवी मेमोरियल कॉलेज, सकरी सम्बद्धता अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय (बिलासपुर) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सक्रिय स्वयंसेविका सुश्री समृद्धि तिवारी कक्षा बी. एस. सी. चतुर्थ सेमेस्टर का चयन राज्य स्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर हेतु किया गया है। यह विशेष शिविर 22 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक शासकीय दाऊ कल्याण सिंह कला एवं वाणिज्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलौदाबाज़ार में आयोजित किया जा रहा है।
इस राज्य स्तरीय शिविर में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों से चयनित स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएँ सहभागिता कर रहे हैं। शिविर के दौरान व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता, सामाजिक जागरूकता, राष्ट्र निर्माण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक दायित्वों से संबंधित विविध गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
समृद्धि तिवारी की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुलक्षणा वासनिक, महाविद्यालय प्रशासन समिति, समस्त प्राध्यापकगण तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। वहीं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीना ताम्रकार ने इसे महाविद्यालय एवं एनएसएस इकाई के लिए गौरव का विषय बताया। यह उपलब्धि निश्चित रूप से अन्य स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं को भी राष्ट्रसेवा एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति प्रेरित करेगी।

