Trending Nowखेल खबरदेश दुनिया

क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या करने वाला आरोपी असद की पुलिस मुठभेड़ में मौत, दो साथियों की तलाश जारी

मथुरा। हाईवे पुलिस की सक्रियता से मथुरा शहर में एक बड़ी वारदात टल गई। रात को किसी वारदात की फिराक में आए एक लाख रुपये के इनामी छैमार गिरोह के सरगना फाती उर्फ असद को पुलिस ने रविवार तड़के मुठभेड़ में ढेर कर दिया। उसके दो साथी फरार हो गए हैं। उनकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कांबिंग कर रही है।मुठभेड़ में मारा गया बदमाश हापुड़ जिले का रहने वाला था। वर्ष 2020 में पठानकोट में डकैती के दौरान भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ-फूफा के साथ उनके बेटे की हत्या की वारदात में भी शामिल था।

किसी वारदात की फिराक में थे बदमाश

एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि किसी वारदात की फिराक में कुछ बदमाश शनिवार रात को मथुरा आए थे। हाईवे के कृष्ण कुंज कॉलोनी में एक लाख रुपये का इनामी छैमार गिरोह का सरगना फाती उर्फ असद अपने दो साथियों के साथ देखा गया। इसके बाद एसएसपी के नेतृत्व में हाईवे पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की।

एक मकान के पास बदमाशाें की मुठभेड़

रविवार तड़के एक मकान के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से एक लाख रुपये का इनामी छैमार गिरोह के सरगना फाती उर्फ असद घायल हो गया। जबकि उसके दो साथी भागने में कामयाब हो गए। उनकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कांबिंग कर रही है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत सरगना फाती उर्फ असद मूल रूप से हापुड़ ज़िले के गढ़ मुकतेश्वर का रहने वाला था।‌ उसके खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। मथुरा में भी कई मामलों में वह वांछित चल रहा था।

असद के खिलाफ दर्ज थे विभिन्न राज्यों में मुकदमे

असद के खिलाफ यूपी, राजस्थान, जम्मू कश्मीर में 18 मुकदमे दर्ज हैं। 19 अगस्त 2020 को इसी गिरोह ने भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार, बुआ आशा देवी और उनके बेटे कौशल कुमार की हत्या की थी। मुख्य सरगना तब से इस मामले में वांछित चल रहा था। वर्ष 2023 में मुजफ्फरपुर पुलिस ने इसके साथी राशिद को मुठभेड़ में ढेर किया था।

ये केस थे दर्ज

डकैती व हत्या के प्रकरण में पठानकोट जिला सेशन जज गिरोह के 12 सदस्य स्वर्ण उर्फ मैचिंग निवासी गांव शीशगंज सरिया जिला औरैया उत्तर प्रदेश, शाहरुख खान उर्फ लुकमन गांव पनाली जिला छूंजू राजस्थान, मोहब्बत निवासी गांव नाली जिला छूंजू राजस्थान, रिहान उर्फ सोनू गांव चुगियान सूरजगढ़ जिला छूंजू राजस्थान, असलम उर्फ नासो गांव सुलतानविंड बंब दाना मंडी भगतां वाली अमृतसर पंजाब, तवजल बीबी साल गांव तालापारा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, काजम उर्फ रीडा गांव तालापारा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, चाहत उर्फ जान गांव मखरपुर जिला कानपुर उत्तर प्रदेश, जबराना गांव पलानी जिला छूंजू राजस्थान, साजन उर्फ आमिर गांव तालापारा जिला सहारनपुर, गोलू उर्फ सेहजान गांव तालापार जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश व छजू उर्फ बाबू मियां गांव पचपड़ा जिला बरेली उत्तर प्रदेश को उम्रकैद के साथ-साथ दो-दो लाख रुपये के जुर्माना की सजा सुना चुकी है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: