ACCIDENT NEWS: ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर, हादसे में 2 लोगों की मौत और चार की हालत गंभीर
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/09/hjhj-2-600x450.jpg)
ACCIDENT NEWS: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 43 पर तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमे कार सवार 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 4 की हालत गंभीर बनी हुई है जिनके इलाज के लिए उन्होंने रांची रेफर किया गया है।
ड्राईवर माैके पर ट्रक छाेड़कर फरार
जानकारी के अनुसार कार सवार लोग जनकपुर (मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) से रांची जा रहे थे, तभी नेशनल हाईवे 43 पर बालाछापर के पास कार को सामने से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार अन्य चार लाेग गंभीर रूप से घायल हाे गए हैं सभी घायलाें काे जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद ट्रक ड्राईवर माैके पर ट्रक छाेड़कर फरार हाे गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है. जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है.