chhattisagrhTrending Now

Accident News : तेज रफ्तार बोलेरो पलटी, हादसे में एक ग्रामीण की मौत और कई लोग घायल

जगदलपुर। दरभा थाना क्षेत्र के कापानार के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो पलट गई। इस हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई, वहीं कुछ लोग घायल हो गए। घायलों को दरभा के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। ग्रामीण आयतु मंडावी ने बताया कि 8 मई को लगभग 8.30 बजे घर के मंगल मण्डावी, मुडे मण्डावी, बुधराम मण्डावी, मासे, श्रीमती बुधरी, मंगली, सुकडी व पिता गुड्डी व अन्य लोगों के साथ बोलेरो में बैठकर मरनी काम के लिए ग्राम चंद्रगिरि से कापानार जा रहे थे।

बोलेरो पलटने से ग्रामीण की मौत, कई घायल भी हुए

 

बोलेरो चालक द्वारा तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बिसपुर मोड़ घाटी में खाई में पलटने से कई लोगों को गंभीर चोट आई। सभी घायलों को निजी वाहन से सीएचसी दरभा में भर्ती किया गया। गुड्डी मण्डावी को गंभीर चोट लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के बेटे आयतु के द्वारा मामले में लापरवाही पूर्वक वाहन चालक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है, वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Share This: