ACCIDENT NEWS : तेल से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी, जिसे जो मिला, उसी में ले भागे…
कवर्धा। ACCIDENT NEWS : कबीरधाम बड़ी खबर आ रही है यहां अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहाँ खाद्य तेल से लोड तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसा चिल्फी थाना इलाके के नेशनल हाईवे 30 चिल्फ़ी घाटी से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पागवाही का बताया जा रहा है।
इधर, टैंकर पलटने के बाद तेल टैंकर से बाहर निकलने लगा। जिसे देख वहां के लोगों तेल लूटने के लिए देखते ही देखते भीड़ जमा हो गयी। लोग डब्बा, बाल्टी और बर्तन लेकर मौके पर पहुँच गये। जिसको जितना तेल मिला वो उतना ही बर्तन में भरकर- भरकर ले गये। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और लोगों को तेल निकालने से रोका।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक MP 04 HE 3417 जबलपुर से रायपुर जा रही थी। उसी दौरान चिल्फीघाटी के पास पागवाही मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो तेज रफ्तार होने की वजह से ये हादसा हुआ है। हादसे के बाद से ड्राइवर और कंडक्टर कोई पता नहीं है। जिसकी तालश पुलिस कर रही है। वहीं पुलिस वाहन मालिक की पतासाजी में जुटे है।