Trending Nowदेश दुनिया

देश का सबसे बड़ा डाटा लीक ! इस बार एक-दो लाख नहीं, बल्कि 16.8 करोड़ लोग हुए शिकार

एक बड़े डेटा लीक (डेटा ब्रीच) का खुलासा हुआ है, जिसका यूजर्स की सिक्योरिटी पर बड़ा असर पड़ सकता है. साइबराबाद पुलिस ने 7 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. जिन पर करोड़ों यूजर्स का डेटा चोरी करने और उसे बेचने का आरोप है. इस गैंग पर सरकारी संस्थाओं और महत्वपूर्ण ऑर्गेनाइजेशन्स के डेटा लीक करने का आरोप है, जिसमें 2.55 लाख डिफेंस से जुड़े लोग हैं.

ये आरोपी एनर्जी और पावर सेक्टर, पैन कार्ड डाटा, सरकारी कर्मचारी, गैस और पेट्रोलियम, एचएनआई (हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स), डीमैट अकाउंट्स, स्टूडेंट डाटाबेस, वुमन डाटाबेस, ऐसे लोगों के डाटा जैसी कैटेगरी में जानकारी बेचते पाए गए हैं. इनके जरिए लोगों ने लोन और इंश्योरेंस के लिए आवेदन किया. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किया गया आरोपी एक सर्च इंजन कंपनी और इसी तरह के प्लेटफॉर्म के जरिए डाटा बेच रहा था.

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: