Trending Nowशहर एवं राज्य

ACCIDENT BREAKING : स्कूल बस और ट्रक की आमने-सामने से भयानक टक्कर, बच्चें और बस ड्राइवर की मौत

ACCIDENT BREAKING : Terrible head-on collision between school bus and truck, children and bus driver killed

पंजाब में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है| यहां तरनतारन में एक स्कूल बस और ट्रक की आमने-सामने से इतनी भयानक टक्कर हुई कि बस के परखच्चे उड़ गए और वह सड़क पर पलट गई| वहीं इस हादसे में बस ड्राइवर और एक बच्चे की मौत हो गई| जबकि अन्य बच्चे घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है|

हादसे में अभीतक मिली जानकारी के अनुसार, घनी धुंध के चलते यह हादसा हुआ| बस निजी स्कूल की है और वह बच्चों को उनके घरों से लेकर स्कूल जाने के लिए निकली थी| बस और ट्रक की टक्कर तरनतारन के एक गांव के नजदीक ही हुई| जिसके चलते गनीमत यह रही कि हादसे के बाद आस-पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना देते हुए बस में फंसे घायल बच्चों को बाहर निकालने में मदद की| बच्चे सड़क पर पलटी बस की तहस-नहस बॉडी में बुरी तरीके से फंस गए थे और वह चीख-पुकार मचा रहे थे| वहीं बस के आसपास खून बिखरा पड़ा हुआ था|

मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की

इधर, हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है| बताया जा रहा है कि, हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है| जिसका पता लगाया जा रहा है। वहीं, बस हादसे में मृतकों के शवों को पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: