Abujhmad Naxalbari encounter: अबूझमाड़ मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर, CM साय ने की जवानों की तारीफ

Abujhmad Naxalbari encounter: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर ज़िले के अबूझमाड़ इलाके में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। इस अभियान में अब तक 6 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अभियान में शामिल सभी जवानों को उनकी वीरता और अदम्य साहस के लिए बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, “अबूझमाड़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई में अब तक 6 नक्सलियों के न्यूट्रलाइज होने की खबर प्राप्त हो रही है। इस ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबल के सभी वीर जवानों को बधाई देता हूँ और उनके अदम्य साहस को नमन करता हूँ।”
उन्होंने यह भी कहा कि जवानों के पराक्रम से ‘नक्सलमुक्त छत्तीसगढ़’ का संकल्प और भी सशक्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व का उल्लेख करते हुए कहा, “यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन में हम 31 मार्च 2026 तक देश को पूर्णतः नक्सलमुक्त करने के संकल्प की सिद्धि के लिए दृढ़ता से आगे बढ़ रहे हैं।” मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश सरकार नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आने वाले दिनों में इस दिशा में और अधिक सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने अंत में “जय हिंद, जय छत्तीसगढ़!” का उद्घोष करते हुए सुरक्षाबलों के मनोबल को और ऊँचा किया।