Trending Nowअन्य समाचार

Aaj Ka Panchang: जान‍िए 17 जुलाई 2022 रविवार का पंचांग और शुभ मुहूर्त

Panchang 17 July 2022 Sunday: 17 जुलाई 2022, दिन- रविवार, श्रावण मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्थी तिथि 10.49 बजे तक फिर पंचमी तिथि , शतभिषा नक्षत्र 13.25 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र की शुरुआत होगी. चंद्रमा कुंभ राशि में है. भगवान सूर्य कर्क राश‍ि में रहेंगे. अभिजित मुहूर्त का समय होगा दोपहर 12 से 12.55 बजे तक. इस दौरान आप कोई भी महत्वपूर्ण या कोई शुभ काम करना चाहें तो कर सकते हैं. राहुकाल का समय होगा 17.37 से 19.20 बजे तक. राहुकाल में माना जाता है क‍ि महत्वपूर्ण या शुभ काम करने से बचना चाह‍िए. द‍िशा शूल रहेगा पश्चिम. इसल‍िए पूर्व द‍िशा की यात्रा करने से बचें.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: