Trending Nowदेश दुनिया

बड़ी खबर: नक्सलियों ने नगर सैनिक को उतारा मौत के घाट, बैनर लगाकर स्वीकारी जिम्मेदारी, कही ये बात?

कुण्डू: नक्सलियों ने बैनर लगाकर गुमझीर में मारे गए नगर सैनिक की हत्या की जिम्मेदारी ली है. नक्सलियों ने यह बैनर कांकेर कोतवाली थाना क्षेत्र से 10 किमी दूर ग्राम ईरादाह से मर्दापोटी के बीच बांधा है. नक्सलियों ने सड़क किनारे बैनर बांधकर दहशत फैलाने की कोशिश की है.

 

नक्सलियों ने बैनर के माध्यम से बताया कि संजय कुमार कुंजाम पुलिस फोर्स में तैनात था, जो अपने दोस्तों के साथ नक्सली पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए मुर्गा बाजार में आता-जाता रहता था. ग्राम ईरादाह से मर्दापोटी के बीच कुछ दिन पहले गुमझीर के वार्षिक मेले के दौरान मुर्गा बाजार में नगर सैनिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसकी जिम्मेदारी कुएमारी एरिया कमेटी ने ली

ये है पूरा मामला

21 मार्च को आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम गुमझीर का वार्षिक मेला था, जहां व्यासकोंगेरा निवासी नगर सैनिक संजय कुमार कुंजाम अपने साथियों के साथ मुर्गा बाजार में दाव लगाने के लिए गया था. इस दौरान शाम करीब 5 बजे अज्ञात लोगों ने उसकी कनपटी पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. हत्या के बाद नक्सली नारा लगाते आरोपी जंगल की ओर भाग गए थे. शव को बरामद करने कोतवाली पुलिस रात में पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई. इस घटना में एक ग्रामीण को भी गोली का छर्रा लगने से घायल हो गया था.

 

वहीं पुलिस को संदेह था कि नगर सैनिक की हत्या नक्सलियों ने नहीं बल्कि आपसी रंजिश के चलते पुलिस लगातार जांच कर रही थी. लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल रहा था. घटना के 15 दिन बाद एरिया कमेटी ने इसकी जिम्मेदारी ली है.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: