Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर में बोले आप नेता गोपाल राय – छत्तीसगढ़ के लिए हमारा एजेंडा है जो पंजाब के लिए भी था

रायपुर। आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं श्रम मंत्री गोपाल राय रायपुर पहुंचे जाओ उन्होंने आम आदमी पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की 5 साल सरकार चलाने के बाद हमने अपने काम के दम पर दिल्ली में दुबारा सरकार बनाई पंजाब में भी बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य के मॉडल पर ही हमने चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार प्रचंड बहुमत से बनाई। इससे पहले पंजाब में लगातार अकाली दल की सरकार बनी और पंजाब की जनता ने पिछली बार बदलाव की उम्मीद से कांग्रेस की सरकार को चुन कर लाया लेकिन हम सभी ने देखा की कांग्रेस वादे पूरे करने के बजाए आपस में ही उलझती रही ।

छत्तीसगढ़ में भी पहले 15 वर्ष भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही और जब पानी सर से ऊपर हो गया आम जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई पर सरकार को लगभग साढ़े तीन वर्ष हो गए हैं फिर भी यहां आपस में ही खीचा तानी दिखाई देता है। कांग्रेस पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ में नौजवानों के लिए बड़े-बड़े वादे किए गए वो पूरे नहीं कर पाई और नौजवान आय दिन अपनी रोजगार जैसी मांगों को लेकर धारना प्रदर्शन कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में बड़ी मुश्किल से ज्यादा छोटे मुद्दों को सुलझाने की जरूरत है अगर बिजली का उत्पादक राज्य है दिल्ली छत्तीसगढ़ से बिजली करता है और दिल्ली में लोगों को बिजली का बिल भी देना पड़ता है लेकिन छत्तीसगढ़ में आम जनों के लिए बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है। नौजवान जो रोजगार के लिए आए दिन धरना दे रहे उन्हे रोजगार मिलना चाहिए। छत्तीसगढ़ के लिए हमारा एजेंडा है जो पंजाब के लिए भी था। छत्तीसगढ़ में अब तक जो सरकारें बनी है उन्होंने भी समस्या के निराकरण के लिए आने वाले फंड का इस्तेमाल अपने अपने पार्टियों के लिए किया।

यहां की सरकारी नक्सली निराकरण के लिए आने वाली राशि को पी गई और कई क्षेत्रों मे एक स्कूल तक नहीं बना पाई। नक्सलियों की समस्या का समाधान आदिवासियो की जरूरत को पूरा करने से होगा। अगर हम आदिवासियो को उनकी जिंदगी के तरक्की से जुड़े वो सारे अवसर दोगे जो दिया जा सकता है तो इस समस्या का निराकरण वही हो जायेगा । उनके लिए उनके सम्मान का,अधिकार का, उचित शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार की जो चुनौती है उसे पूरा करेंगे तो आसानी से नक्सल समस्या खत्म होगी और आम आदमी पार्टी करेगी।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: