Trending Nowदेश दुनिया

यात्रीगण ध्यान दें: रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी…. लंबी दूरी की इन 38 ट्रेनों में होगी जनरल टिकट पर यात्रा…. देखिए सूची….

Indian Railway News: रेलवे (Railway) में सामान्य यानी जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट (unreserved ticket) पर यात्रा (travel) करने वाले यात्रियों (passengers) के लिए अच्छी खबर (Good news) है। रेलवे (Railway) 29 जून 2022 से लंबी दूरी (long distance) की 38 ट्रेनों (38 trains) में सामान्य श्रेणी (normal range) में अनारक्षित टिकट (unreserved ticket) पर यात्रा (travel) करने की सुविधा (Facility) दे रही है। इनमें कोयना और दरभंगा एक्सप्रेस (Darbhanga Express) सहित सेंट्रल रेलवे की 24 ट्रेनें (24 trains of Central Railway) शामिल हैं।

29 जून से इन ट्रेनों में जनरल यानी चालू टिकट खरीदकर यात्रा (travel by buying general ticket) की जा सकती है। जनरल टिकट यानी अनारक्षित टिकट (unreserved ticket) पर यात्रा (travel) की सुविधा तो रेलवे (Railway) में हमेशा से रही है, लेकिन कोरोना काल (corona period) में भीड़ को कंट्रोल (crowd control) करने के लिए इसे बंद किया गया था। कोरोना का असर कम हो रहा है तो रेलवे ने कुछ एहतियात बरतते हुए इसे फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है। यात्रियों की तरफ से लगातार इसे शुरू करने की मांग लगातार हो रही थी। इसकी वजह यह है कि आरक्षित टिकट महंगी पड़ती है, जिससे रोजाना यात्रा करने वालों का खर्च बढ़ गया था।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: