परिवहन विभाग ने वसूला 22.58 लाख से अधिक का टैक्स

Date:

रायपुर। छत्तीसगढ़ में परिवहन विभाग द्वारा वाहनों के बकाया टैक्स वसूली के लिए इन दिनों सघन अभियान चलाया जा रहा है। परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देश के बाद परिवहन आयुक्त श्री दीपांशु काबरा ने समस्त जिला परिवहन अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसी तहत परिवहन अमले द्वारा आज 16 मार्च को प्रदेशभर में अभियान चलाया गया। इस दौरान 22 लाख 58 हजार 651 रुपये की बकाया टैक्स वसूली हुई तो वहीं परिवहन विभाग की ओर से 27 वाहनों का चालान तथा 29 वाहनों की कुर्की की कार्रवाई भी की गई।
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वाहनों के बकाया टैक्स वसूली के लिए 16 मार्च को चलाए गए सघन अभियान के दौरान 20 मालवाहक एवं 09 यात्री वाहन की जप्ती की कार्रवाई की गई। इनमें कोरिया में 9, अम्बिकापुर में 5, जांजगीर में 4, बालोद, बेमेतरा में 3-3, महासमुंद में 2, सूरजपुर, राजनांदगांव, कबीरधाम में एक-एक वाहनों को जप्त किया गया है। इन वाहनों का कुल 10 लाख 71 हजार 223 रुपये टैक्स की राशि बकाया है। वहीं कबीरधाम जिले में 5, रायपुर में 10, जांजगीर और मुंगेली में 2-2, महासमुंद, बेमेतरा, कोरिया में एक-एक वाहनों सहित कुल 22 वाहनों की जप्ती पेंडिंग है। जबकि परिवहन विभाग के वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) स्कीम के तहत 20 मालवाहक वाहन एवं 2 यात्री वाहनों से कुल 21 लाख 59 हजार 570 रुपये बतौर टैक्स प्राप्त हुए।
उडऩदस्ता कार्यवाही में आज दुर्ग जिले में 04 वाहनों की चालानी कार्यवाही में 8 लाख 13 हजार 036 रुपये, अम्बिकापुर में 2 वाहनों से 01 लाख 57 हजार, महासमुंद में एक वाहन से 2 लाख 39 हजार 475, राजनांदगांव में एक वाहन से 36 हजार, कबीरधाम में 06 वाहनों से 4 लाख 39 हजार 309, बेमेतरा में 3 वाहनों से 71 हजार 699, कोरिया में एक वाहन से 01 लाख 27 हजार, जांजगीर में 2 वाहन से 2 लाख 43 हजार 727, मुंगेली में 2 वाहन से 31 हजार 397 रूपए की राशि प्राप्त की गई।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related