बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से

Date:

दिल्ली। देश में प‍िछले कुछ समय से कोरोना (Covid-19) मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. इसकी वजह से अब राज्यसभा (Rajya Sabha) और लोकसभा में बजट सत्र (Budget Session) के दूसरे भाग में सामान्य बैठकें फिर से शुरू हो जाएंगी. हालांकि, संसद सत्र में पहले की तरह कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा. संसद का बजट सत्र 14 मार्च को फिर से शुरू होने जा रहा है, राज्यसभा को सत्र के दूसरे भाग के दौरान पूर्व निर्धारित समय से 19 घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा. निर्धारित 19 बैठकों के दौरान सदन की बैठक सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक होगी, जबकि पहले भाग में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक सदन की बैठक होगी.प्रति बैठक एक घंटे के बैठने के समय में इस वृद्धि के साथ राज्यसभा को सत्र के दूसरे पार्ट के दौरान सरकार के कार्यों को करने और सार्वजनिक महत्व के मुद्दों को उठाने के लिए 64 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा. सदन में गैर-सरकारी सदस्यों के कार्य के लिए चार दिन का समय होगा. प्रश्नकाल एक घंटे के लिए जारी रहेगा, जबकि शून्यकाल जो पहले भाग के दौरान आधा घंटा कर दिया गया था, अब हर बैठक में पूरे एक घंटे का होगा. बजट सत्र के पहले चरण में सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के लिए आवंटित 12 घंटे के समय के स्थान पर 15 घंटे 13 मिनट चर्चा हुई थी, जिसमें 60 सदस्यों ने भाग लिया था. 60 अन्य सदस्यों ने अपने लिखित भाषण सभा पटल पर रखे. इसी प्रकार, आम बजट पर सामान्य चर्चा के लिए आवंटित 12 घंटे के स्थान पर कुल 15 घंटे 33 मिनट चर्चा हुई थी, जिसमें 81 सदस्यों ने भाग लिया और 63 अन्य सदस्यों ने अपने लिखित भाषण सभा पटल पर रखे थे. कोरोना संक्रमण की चुनौतियों के बावजूद सांसदों ने सदन में देर रात तक कार्य करते हुए अपने संवैधानिक दायित्वों को प्रतिबद्धता के साथ निभाया, जिससे 121 प्रतिशत की उच्च कार्य उत्पादकता प्राप्त हुई.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Kolkata Fire Update: 15 घंटे बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू, अब- तक 7 की मौत और 20 लापता 

Kolkata Fire Update: कोलकाता। महानगर के आनंदपुर (नाजीराबाद) में...

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE ने पाकिस्तान एयरपोर्ट डील तोड़ी

AIRPORT DEAL CANCELLED : UAE breaks Pakistan airport deal इस्लामाबाद/नई...