CG News:वाहन चालक कर्मचारी संघ ने CM के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Date:

छत्तीसगढ़ शासकीय वाहन चालक यांत्रिकीय कर्मचारी संघ ने  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन द्वारा अपर कलेक्टर , जिला बस्तर को सौंपा।इसी तारतम्य में जिला अध्यक्ष मोतीलाल वर्मा ने कहा समस्त शासकीय कर्मचारियों के सप्ताह में पांच कार्य दिवस एवं समस्त शनिवार एवं रविवार को अवकाश देने की घोषणा की गई है परंतु शासन के द्वारा घोषित किसी भी शनिवार-रविवार या अन्य अवकाश (आकस्मिक अर्जित एवं लघुकृत अवकाश को छोड़कर) का लाभ हम वाहन चालक को एवं यांत्रिकी कर्मचारियों को नहीं मिलता, हमारी सेवा शासकीय नियमों के अधीन होने के बावजूद हमें शासन द्वारा घोषित निर्धारित सुविधाएं प्रदान नहीं किया जाता।

संघ के अध्यक्ष ने कहा हम कर्मचारी समय-समय पर आयोजित शासकीय आवश्यक सेवाओं को निष्ठापूर्वक व पूर्ण ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते है हमें अति आवश्यक सेवाओं के अलावा अधिकांश अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत कार्यों के लिए भी बाध्य किया जाता है।

हम शासकीय कर्मचारी है तो शासन के निर्देशों और नियमों का लाभ हमें भी मिलना चाहिए। इस मौके पर छ.ग. शासकीय वाहन चालक यांत्रिकीय कर्मचारी संघ जिला बस्तर के संरक्षक सुदामा श्रीवास्तव, संघ के सदस्य भुवन देवांगन, महेश पुजारी, अरुण कश्यप एवं आदि उपस्थित रहे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के नए अध्यक्ष

BREAKING NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य अनुसूचित जनजाति...

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मैटस विश्वविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मैटस...