Trending Nowशहर एवं राज्य

Mungeli: पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों के हित में की अच्छी पहल की शुरूआत, जानिए

मुंगेली। जिले के पत्रकारों की मांग पर पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों के हित में अच्छी पहल की शुरुआत की हैं। पुलिस अधीक्षक डीआर आचला ने जिले के समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश जारी कर कहा हैं कि पत्रकार समाज का आईना होता हैं उनके विरुद्ध कभी-कभी दुर्भावनावश साधारणतः प्रकरणों में समुचित जांच किये बगैर अपराध दर्ज पूर्व में कराया जाता रहा है/ जा रहा है। जिस पर समय-समय पर पत्रकार संघ द्वारा ज्ञापन के माध्यम से व्यवहारिक समस्याओं को अवगत कराया जाता रहा है। जिस परिपेक्ष्य में वरिष्ठ कार्यालयों से भी पूर्व में निर्देश प्राप्त होते रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश में उल्लेख किया हैं कि संविधान में पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है और उनके ही माध्यम से मानव समाज विभिन्न प्रकार की सूचनाएं समय पर निष्पक्ष रूप से प्राप्त होती हैं।उक्त सभी बातों का उल्लेख करते हुए पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना / चौकी में पत्रकारों के विरूद्ध शिकायत प्राप्त होने पर उनकी व्यवहारिक कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए शिकायत की सूक्ष्मता एवं गहनता से जांच किया जाने तथा अपराध दर्ज करने के पूर्व सम्पूर्ण तथ्यों को उनके संज्ञान में लाये बिना किसी प्रकार का अपराध पंजीबद्ध न करने कहा गया। पुलिस अधीक्षक के इस पहल से सभी पत्रकारों ने इस निर्देश का स्वागत किया।

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: