Technology News: धमाकेदार फीचर्स के साथ जल्द भारत में लॉन्च होगी Realme 9Pro 5 Series, जानें कीमत से लेकर सब कुछ

Date:

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme)  9 Pro 5G Series को लॉन्च कर सकता है. आधिकारिक जानकारी की बात करें तो कंपनी ने इस सीरीज के दोन स्मार्टफोन्स, Realme 9 Pro+ और Realme 9 Pro के लॉन्च  को टीज तो किया है लेकिन लॉन्च दतगे के बफरे में फिलहाल कुछ नहीं कहा है. इस सीरीज के फीचर्स और लॉन्च डेट को लेकर ज़रूरी बातें सामने आई है

 

महत्वपूर्ण जानकारी (important detail)

कंपनी ने इस बात को कन्फर्म किया है कि Realme 9 Pro+ मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर पर काम करेगा और 5G सेवाओं के साथ लॉन्च किया जाएगा. बस यही एक जानकारी है जो रियलमी की तरफ से आधिकारिक तौर पर सामने आई है, बाकी सब लीक्स हैं।

 

लीक(leak) हुए फीचर्स

लीक हुए फीचर्स की बात करें तो Realme 9 Pro+ और Realme 9 Pro की डिजाइन Realme 9i या Realme GT 2 Pro की डिजाइन से मेल खाती होगी. Realme 9 Pro क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पर काम करने वाला ये फोन 6.95-इंच के ओएलईडी डिस्प्ले, पंच-होल डिजाइन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. इसमें आपको 64MP के मेन सेन्सर वाला ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप मिल सकता है. बैटरी की बात करें तो ये फोन 5,000mAh की बैटरी और 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. Realme 9 Pro+ के बारे में फिलहाल ज्यादा कुछ पता नहीं लग पाया है.

वैसे ही इस सीरीज के बाकी फीचर्स और लॉन्च डेट को भी जल्द ही कन्फर्म करेगा

यूरोप में 15 फरवरी को लॉन्च(launch) 

  1. जानकारी के मुताबिक Realme 9 Pro 5G सीरीज यूरोप के मार्केट्स में 15 फरवरी को लॉन्च होगी लेकिन कंपनी ने फिलहाल इसकि पुष्टि नहीं की है. जहां तक भारत में इस फोन के लॉन्च का सवाल है, फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

पुलिस प्रमोशन SOP हाईकोर्ट ने किया निरस्त:  नया SOP अब तक नहीं,  डेढ़ साल से अटका हवलदार व ASI प्रमोशन

कवर्धा/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया पिछले...