Trending Nowक्राइमशहर एवं राज्य

CG News: गांजा की तस्करी करते एक तस्कर गिरफ्तार…

dainikchhttisghrdwatch.com

बरमकेला-रायगढ़। अब यह पूरे देश को पता चल चुका है कि ओडिशा इन दिनों गांजा उत्पादकों का स्वर्ग बन चुका है। यहां से पूरे देश में गांजे की तस्करी हो रही है। पिछले कुछ वर्षों में गांजा तस्करों के लिए छत्तीसगढ़ के रास्ते माल दूसरे राज्यों तक पहुंचाना सबसे आसान कारीडोर बन गया था। लेकिन अब छत्तीसगढ़ पुलिस ने गांजा तसकरी के इस कारीडोर को बंद करने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसी के चलते तस्कर अब गांजा ले जाने के नए-नए तरीके इस्तेमाल करने लगे हैं। इसी कड़ी में बरमकेला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज साधु के भेष में एक गांजा तस्कर को 14 किलो गांजा के साथ पकड़ा है। पिछले कुछ महीने में तस्करों के द्वारा अपनाए जा रहे नए-नए हथकंडों में यह सबसे लेटेस्ट माना जा रहा है। इससे पहले छत्तीसगए़ में साधू के वेश में गांजा तस्करी को मामला सामने नहीं आया था।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: