Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING NEWS : प्रदेश में अब लेनी होगी विवाह और अंतिम संस्कार कार्यक्रम की अनुमति, आदेश जारी

धमतरी।  जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण CORONA VIRUS  को देखते हुए विवाह और अंतिम संस्कार कार्यक्रम के लिए अब प्रशासन से अनुमति लेगी होगी। जिसको लेकर आदेश जारी कर कहा कि इस संबंध में प्राप्त आवेदनों का यथासंभव निराकरण लोक सेवा केन्द्रों में ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। जिससे भीड़ की स्थिति निर्मित न हो सकेंगे। वहीं जनसुविधा को देखते हुए विवाह के आयोजन की अनुमति के लिए SDM को अधिकृत किया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया है। वहीं 9 से 12वीं तक के कक्षाओं को एक तिहाई क्षमता के साथ संचालित करने के आदेश दिए है। इसके अलावा सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है। छत्तीसगढ़ में गुरूवार को 5649 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 5919 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 15 मरीजों की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रदेश में पॉजिटिव दर 10.78 प्रतिशत हो गई है। वहीं, प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 31,736 हो गई है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: