मस्तूरी में कांग्रेस नेता के घर 4 लाख की डकैती, बंदूक की आड़ में बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

Date:

बिलासपुर। कांग्रेस नेता के घर घुसे नकाबपोश डकैतों ने महिलाओं को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है. डकैतों ने घर की महिलाओं को बंदूक दिखाकर धमकाया. अलमारी से सोने-चांदी के गहने और नगदी लूटकर फरार हो गए. घटना मस्तूरी क्षेत्र के दर्रीघाट की है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक दर्रीघाट में रहने वाले टाकेश्वर पाटले कांग्रेस के जिला सचिव हैं. गुरुवार की सुबह टाकेश्वर पटेल घर से बाहर थे. सुबह 11 बजे के करीब 8-9 युवक पहुंचे. सभी हेलमेट और मास्क लगाए हुए थे. उन्होंने बंदूक दिखाकर महिलाओं को धमकाया, फिर उनके हाथ रस्सी से बांध दिया. अलमारी में रखे नकद और सोने-चांदी के गहनों को लूटकर भाग निकले. सूचना पाकर पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे. नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है. 2.5 लाख नकद और करीब 1.5 लाख के जेवर लेकर फरार हुए हैं.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related