रोम से आई एअर इंडिया की फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव, 179 लोग थे सवार

Date:

नई दिल्ली : देश में कोरोना के मामलों में जबर्दस्त वृद्धि देखी गई है. गुरुवार को एक दिन में 90 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. जबकि 325 मरीजों की मौत हो गई. दूसरी ओर, देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हो गई. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 797 और 465 मामले आ चुके हैं.

एअर इंडिया से रोम से भारत आई फ्लाइट में 125 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. विमान में 179 लोग सवार थे जिसमें 125 लोग अमृतसर में संक्रमित पाए गए. यह विमान आज सुबह 11.15 बजे रोम से आई थी. एयर पोर्ट के डायरेक्टर वीके सेठ ने बताया कि एअर इंडिया की इटली-अमृतसर उड़ान के 125 यात्रियों ने अमृतसर एयरपोर्ट पर आने के बाद कोरोना से संक्रमित पाए गए.

कोलकाता में 200 मेडिकल स्टाफ संक्रमित
मुंबई के अलावा कोलकाता में भी बड़ी संख्या में डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर और नर्स मिलाकर अब तक 200 लोग संक्रमित हो चुके हैं. कल्याणी कॉलेज ऑफ मेडिकल में भी 47 डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ संक्रमित हो चुके हैं. और ये सभी होम आइसोलेशन में हैं. दूसरी ओर, रायगंज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मेडिकल स्टाफ के 17 लोग संक्रमित हुए हैं. कोलकाता के आरजीकर अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के 125 लोग संक्रमित हुए हैं.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BREAKING: आपत्तिजनक गतिविधियों का भंडाफोड़, 5 महिलाएं व 3 युवक पकड़े गए

CG BREAKING: कोरबा। कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र...

मैट्स विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा का अयोजन, विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं छात्र हुए शामिल

रायपुर- मैट्स विश्वविद्यालय में मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस...