Cm भूपेश बघेल ने कहा- अयोध्या, गोरखपुर में कार्यक्रम था… वहां कॉंग्रेस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है..

रायपुर .निकाय चुनाव को लेकर कहा- बहुत अच्छा रिज़ल्ट आया है सभी को बधाई देता हूँ… जिन्हें ज़िम्मेदारी दी गई थी, उनकी मेहनत के सामने भाजपा टिक नही पाई… हमारे सरकार के कार्यों की सफलता है जिसपर मतदाताओं ने भरोसा जताया है….
मैंने पहली बार देखा लखिमपुर खीरी में प्रशासन ने लिखित में लिया कि शहीद किसानों से मुलाकात, सम्मान या उसका ज़िक्र नही करेंगे… तब जाकर परमिशन मिला… लेकिन वहां जाकर मैंने वह सभी काम किया जिसके लिए उन्होंने मना किया था…
मंत्री मंडल में फेर बदल को लेकर कहा- आलाकमान से अभी संगठनात्म चर्चा हुई है…. इस बारे में अभी चर्चा नही हुई है अगली बार मिलूंगा तो बात रखूंगा