जशपुर। बगीचा थाना इलाके में बीते कई दिनों से गायब एक महिला की अर्धनग्न हालत में लाश मिली है. खास बात यह है कि महिला की कलाई गायब है। जानकारी के मुताबिक बगीचा थाने के ठुहाटोंगरी जंगल में पहाड़ के उपर लाश मिली है. मृतिका घर से तीन सप्ताह से गायब बताई जा रही थी। सूचना मिलने पर बगीचा थाना पुलिस मौके पर पहुँच गयी है। मृतिका उपका गाँव की रहने वाली बतायी जा रही है। वही आगे की कार्रवाई कर पुलिस जांच में जुट गई है.