रायपुर : संत शदाराम की तपोभूमि के दर्शन के साथ सिंध प्रान्त के दरबार दर्शन करने शदाणी दरबार के नवम पीठाधीश संत डॉ. युधिष्ठर लाल के नेतृत्व में सिंध रवाना हुए। एक सौ चालीस से भी ज्यादा श्रद्धालु छत्तीसगढ़ सहित पांच प्रदेश के ग्यारह दिनों की यात्रा पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अमृतसर फिर बाघा बॉर्डर से सिंध जायेंगे। भारत सरकार के प्रोटोकॉल के तहत संत शदाराम के जन्मदिन के अवसर पर यह यात्रा पिछले पच्चीस वर्षो से जारी है।
संत शदाराम की तपोभूमि हयात पिताफीन , साधु बेला ,वेद मंदिर माथेलो है। श्रद्धालु गण माता मणि के साथ ही सिंध और सरस्वती नदियों के संगम के दर्शन करेंगे। 4 दिसम्बर से 15 दिसम्बर की यह यात्रा विश्व बंधुत्व और प्रेम भाईचारा का सन्देश देगी। सर्वे भवन्तु सुखिन के साथ धार्मिक आयोजन वहां होंगे जिसमे श्रद्धालु शिरकत करेंगे।