रायपुर से त्रिवेन्द्रम की नई फ्लाइट एक दिसंबर से, काफी समय से की जा रही थी मांग

Date:

रायपुर। हवाई यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। अगले माह दिसंबर से राजधानी से केरल जाने वाले हवाई यात्रियों को रायपुर से त्रिवेन्द्रम फ्लाइट की सौगात मिलने वाली है। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा शुरू की जाने वाली यह फ्लाइट रायपुर से चेन्न्ई होते हुए त्रिवेन्द्रम पहुंचेगी। काफी समय से इस फ्लाइट की मांग की जा रही थी। अगले महीने एक दिसंबर से रायपुर से त्रिवेन्द्रम फ्लाइट शुरू होगी।



टैवल्स कारोबारियों से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट क्रमांक 6ई813 रायपुर से चेन्न्ई शाम सात बजे रायपुर से छूटेगी और चेन्न्ई रात्रि 9.05 बजे पहुंचेगी। इसके बाद फ्लाइट क्रमांक 6ई813 चेन्न्ई से रात्रि 9.45 बजे उड़ान भरेगी और रात्रि 11.05 बजे त्रिवेन्द्रम पहुंचेगी। काफी समय से इस फ्लाइट को शुरू करने की मांग की जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related