Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : कोल परिवहन में लगी भीषण आग, मौके पर चालक ने कूदकर बचाई जान

कोरबा। एसईसीएल के कुसमुंडा खदान में साेमवार काे काेल परिवहन में लगे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना में ट्रक पर सवार चालक की किस्मत अच्छी थी, कि आग भीषण रूप लेती इससे पहले वह वाहन से कूद गया। मिली जानकारी के मुताबिक कुसमुंडा खदान में कोल डिस्पैच में लगी सिद्धि विनायक कंपनी ट्रक के केबिन से अचानक धुआं निकलने लगा। जिसके कुछ देर बाद ट्रक से आग की लपटें उठनी लगी।कुछ देर में ट्रक पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया। ट्रक में आग लगने का कारण ट्रक के केबिन में शार्ट सर्किट काे बताया जा रहा है। जांच के बाद ही घटना का वास्तविक कारण स्पष्ट हाेगा। बताया जा रहा है कि ट्रक में आग लगने के बाद इस पर काबू पाने समय रहते प्रयास नहीं किया गया। जिसके कारण ट्रक पूरी तरह से आग की लपटाें से घिर गई। कुसमुंडा खदान में कुछ माह पहले भी इस तरह की घटना हुई थी। खदानाें में ऐसी घटनाएं रुक नहीं रही है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: