AMAZING NEWS : स्‍कूल जाते हुए बच्चे पर गिरी भयानक बिजली, नहीं हुआ एक बाल भी बांका, डॉक्टर्स भी रह गए दंग

Date:

कैनबरा। दुनिया भर में वज्रपाते से लोगों की भारी संख्या में जान जा रही है, बिजली गिरने के चंदग सेकंड में इंसान मौत की आगोश में समां जाता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसको जानकर हर कई हौरान हैं।
यहां 14 साल के एक स्टूडेंट पर स्‍कूल जाते वक्त भयानक बिजली गिरी, लेकिन उसका बाल तक बांका नहीं हुआ, जब इस लड़के के बिजली गिरने के बाद बचने की वजह सामने आई तो डॉक्‍टर खुद भी हैरान हो गए।

जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के रहने वाले टैलिन रोज (14) पिछले शुक्रवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया था। टैलिन स्कूल जा रहा था, इस दौरान रोबिना स्टेट हाई स्कूल के बाहर शक्तिशाली विद्युत आवेश की चपेट में आकर वो सुन्न पड़ गया।

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार टैलिन अपने स्कूल के लिए रास्ते में था तभी अचानक आकाश से बिजली की गाज पास के खंभे से टकराकर उस पर भीषण तरीके से गिर गई।

मांसपेशियां पड़ गई थी सुन्‍न
घटना के अनुसार जैसे ही आसमान से कड़कती बिजली लड़के पर गिरी उसकी सारी मांसपेशियां एकदम सुन्‍न पड़ गई, हालांकि कुछ मिनटों तक उसे ना तो वो कुछ समझा सका ना ही महसूस कर पाया और ना ही कुछ सुनाई दिया। गनीमत रही कि जब यह हादसा हुआ, तब किस्मत से एक स्कूल के बच्चे का पिता घटनास्थल पर मौजूद था, जिसने इस घटना को देखा और टैलिन की मदद के लिए दौड़ा फिर उसे सुरक्षित स्कूल के अंदर ले गया।

एक मिनट तक नहीं दिया सुनाई

घटना के बाद स्कूल स्टाफ ने टैलिन की मां मिशेल को फोन कर इस हादसे की जानकारी दी। रिपोर्ट्स के अनुसार जब तक मिशेल स्कूल पहुंची, तब तक टैलिन बिजली के करंट से उबरने लगा था, लेकिन फिर भी उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था ताकि वह अपनी जांच करा सके। लड़के के होश में आने के बाद उसने अपनी मां को घटना के बारे में बताया और कहा कि झटके के बाद वह पूरे एक मिनट तक कुछ भी महसूस या सुनाई नहीं दिया था।
रबर के जूतों से बची जान

टैलिन की मां मिशेल निम्मो के मुताबिक अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि लड़के के जूतों के मोटे रबर के तलवों ने करंट के अधिकांश हिस्से को अवशोषित करके उसकी जान बचाई थी। मतलब साफ है कि टैलिन के रबर के जूतों ने उसकी बिजली के इतने भीषण करंट से जान बचा ली। जूतों ने बिजली को एब्‍जॉर्व कर लिया और टैलिन को ज्‍यादा नुकसान नहीं पहुंचा।

शरीर पर आए हल्के निशान

मिशेल ने आगे कहा कि डॉक्टरों ने पहले कभी ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया था और उनका बेटा जीवित रहने के लिए बेहद भाग्यशाली था। अस्पताल के कर्मचारियों ने भी उनके बेटे को प्यार से “लाइटनिंग किड” नाम दिया। इस बीच टैलिन बिजली की चपेट में आने की वजह से कंधों और पैरों समेत शरीर के कई हिस्‍सों पर निशान बन गए थे, जिन्हें पूरी तरह से मिटने में अधिकतम तीन दिन लगेंगे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आरोपों को बताया निराधार, कहा- यह उनकी धार्मिक छवि को खराब करने का प्रयास 

रायपुर। समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने आज एक पत्रकारवार्ता आयोजित...

रायपुर साहित्य उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत हुईं शामिल

रायपुर 24 जनवरी 2026/* रायपुर साहित्य उत्सव के दूसरे...

रायपुर: नालंदा परिसर फेस-2 का भूमिपूजन, 1017 सीटर भवन बनेगा

रायपुर- आज राजधानी शहर रायपुर में नागरिको को नालंदा...