झज्जर। हरियाणा के झज्जर जिले में आज सुबह टिकरी-बहादुरगढ़ सीमा पर किसान धरना स्थल पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने आंदोलनकारी किसान महिलाओं को कुचल दिया, जिसमें तीन की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गईं। इनमें गंभीर रूप से घायल एक महिला को पीजीआई रोहतक भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मानसा (पंजाब) निवासी छिन्दर कौर, अमरजीत कौर और गुरमेल कौर के रूप में हुई है। वे पिछले कुछ दिनों से धरने में शामिल हो रही थी।