रायपुर में खुलेआम 5 गुंडों ने की स्कूली छात्र की जमकर पिटाई, छुट्टी के बाद घर जा रहा था युवक, तभी गुंडों ने…
रायपुर। राजधानी रायपुर में खुलेआम गुंडाई का वायरल वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में स्कूल से घर जाते समय छात्र की बेदम पिटाई करते 5 बदमाश नजर आ रहे है. साथ ही बेल्ट हाथ और मुक्कों से बेदम पिटाई कर दी. बताया जा रहा है ये 5 युवक अलग अलग गंभीर अपराधों में जेल जा चुके है. वायरल वीडियो गंज थाना इलाके का है. अपराधियों और माफियों का गढ़ रायपुर – आए दिन रायपुर में मारपीट- चाकूबाजी की घटना घटित हो रही है. जिसे रोकने में पुलिस भी नाकाम रही है. वही पुलिस के कुछ लोग भी अपराधियों से जुड़े है. जो हर एक जानकारी देते रहते है. कई इलाका ड्रग्स, गांजा और शराब तस्करों का अड्डा बना हुआ है. पुलिस सिर्फ नाम मात्र की कार्रवाई करती है. और अपराधियों पर मामूली धारा लगाकर लीपापोती कर देते है.