Trending Nowशहर एवं राज्य

Chhattisgarh: गड़बड़ी पर दो कृषि दवाई दुकानों को शो कॉज़ नोटिस’, ’उप संचालक कृषि ने किया आकस्मिक निरीक्षण’

रायपुर। (Chhattisgarh) शासन के निर्देश के परिपालन में राज्य के किसानों को मानक स्तर के खाद, बीज, और कीटनाशक दवाओं की उपलब्धता  सुनिश्चित करने के लिए निजी संस्थानों की जांच पड़ताल का अभियान लगातार जारी है। निजी विक्रेताओं के यहां से खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाओं का सेम्पल  लिए जाने के साथ स्टाक, बिल बुक आदि की जांच कृषि विभाग द्वारा नियमित रूप से की जा रही है। (Chhattisgarh) बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में दो निजी विक्रेताओं के यहां आकस्मिक जांच पड़ताल के दौरान रिकार्ड का सही तरीके से संधारण न पाए जाने पर उपसंचालक कृषि ने उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

(Chhattisgarh) बलौदाबाजार कृषि विभाग की जिला स्तरीय निरीक्षण टीम ने आज भाटापारा में निजी फर्म कषि सोपान एवं छाबडिया बीज भण्डार, लखन जानकी पेस्टिसाइडस का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम ने लखन जानकी पेस्टिसाइड्स एवं कृषि सोपान फर्म में कीटनाशक मूल्य सूची, स्कंध प्रदर्शन तथा निर्धारित प्रपत्र में बिल बुक एवं रजिस्टर संधारण नहीं पाए जाने के कारण दोनों फर्मों के संचालकों को कारण बताओं नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को निर्देश दिए गए हैं।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: