जंगल सफारी में गुरुवार की रात तेंदुए की मौत हो गई है। तेंदुए की मौत से जंगल सफारी में हड़कंप मच गया है। हालांकि, अभी तक उसकी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है। सफारी प्रबंधन द्वारा मृत तेंदुए के पोस्टमार्टम के लिए बाहर से डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। सफारी प्रबंधन का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। एसडीओ अभय पांडेय ने बताया कि वन विभाग की टीम ने रविवार को कांकेर के चारामा तहसील के पास में एक नर और एक मादा तेंदुए को रेस्क्यू किया था। इसके बाद उन्हें कुछ दिनों तक जंगल सफारी में रखने के लिए मुख्यालय से निर्देश मिले थे। वन विभाग की टीम दोनों को जंगल सफारी ले आई, जिसमें सिर्फ नर को सफारी में रखा गया। उन्होंने बताया कि मादा को बाद में जंगल में छोड़ दिया गया था। उस समय तेंदुए के स्वास्थ्य की जांच की गई थी, जिसमें वह स्वस्थ पाया गया था, लेकिन बीती रात अचानक उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सफारी प्रबंधन ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।