Trending Nowशहर एवं राज्य

विकास कार्यों के साथ सौंदर्यीकरण को भी दे रहे है प्राथमिकता : मंत्री डॉ. डहरिया

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने शहर के वीर सावरकर नगर वार्ड के हाउसिंग बोर्ड कालोनी क्षेत्र में नवीन स्वरूप में सुसज्जित प्रियदर्शिनी उद्यान का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विकास कार्यों की सौगात लगातार दी जा रही है। नगरीय निकायों में मूलभूत सुविधाओं के अलावा विकास कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं। शहर में मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराने के साथ उद्यानों, चौक-चौराहों और तालाबों सहित महत्वपूर्ण स्थलों को संवारने का कार्य भी लगातार हो रहा है।

 

Share This: