Trending Nowशहर एवं राज्य

आय से अधिक संपत्ति मामला: रिटायर्ड एडिशनल डायरेक्टर ने ED के खिलाफ दायर की याचिका

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के चर्चित समाज कल्याण विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले मामले में रिटायर्ड एडिशनल डायरेक्टर को ED ने पूछताछ के लिए समन भेजा था. जिसके खिलाफ डिशनल डायरेक्टर एमएल पांडेय ने याचिका दायर की है. याचिका पर सुनवाई के लिए 16 सितंबर की तारीख तय की गई है.

बिलासपुर समाज कल्याण के रिटायर्ड अधिकारी एमएल पांडेय पर आए से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा था. जिसको देखते हुए फरवरी 2017 में ACB और EOW ने रायपुर समाज कल्याण विभाग के एडिशनल डायरेक्टर एमएल पांडेय के घर पर छापामार कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई में अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ था. EOW और ACB को उनके परिवार के बैंक खातों से भी बड़ी मात्रा में पैसे मिले. जिसका कोई भी हिसाब दे पाने में पांडेय परिवार सक्षम नहीं था. बाद में यह मामला मनीलांड्रिंग का बना. जिसके बाद इसे प्रवर्तन निदेशालय को सौंप दिया गया.

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: