Trending Nowशहर एवं राज्य

वादों को पूरा करते हुए फिर मुख्यमंत्री बघेल ने जनता को दिया ये तोहफा…गोधन न्याय योजना की मिली 27 वीं किश्त

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( CM BHUPESH BAGHEL) ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में कैबिनेट(Cabinet) की बैठक के पहले गोधन न्याय योजना के अंतर्गत पशुपालकों एवं संग्राहकों के खाते में क्रय किए गए गोबर के एवज में 27वीं किश्त(27th installment) के रूप में 1 करोड़ 74 लाख रूपए की राशि ऑनलाईन अंतरित की। इस राशि को मिलाकर पशुपालकों और संग्राहकों (cattle ranchers and collectors) को गोबर खरीदी की अब तक 100 करोड़ 82 लाख रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्व-सहायता समूहों को लाभांश के रूप में 1 करोड़ 41 लाख रूपए तथा गौठान समितियों को 2 करोड़ 18 लाख रूपए की राशि का भुगतान किया। स्व-सहायता समूहों (self help groups) को अब तक लाभांश की राशि के रूप में कुल 21 करोड़ 42 लाख रूपए तथा गौठान समितियों (Gothan committees) को 32 करोड़ 94 लाख रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। स्व-सहायता समूहों और गौठान समितियों को अब तक कुल 54 करोड़ 36 लाख रूपए की राशि का भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री ने आज गोबर खरीदी के एवज में पशुपालकों और संग्राहकों, स्व-सहायता समूहों को लाभांश की राशि तथा गौठान समितियों को कुल 5 करोड़ 33 लाख रूपए की राशि का भुगतान किया।

Share This: