छत्तीसगढ़ सदन पहुंचे पी.एल.पुनिया…गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का जाना कुशलक्षेम

Date:

संसदीय सचिव  विकास उपाध्याय ने गृह मंत्री साहू से नई दिल्ली में मुलाकात कर ली स्वास्थ्य की जानकारी

रायपुर। राज्यसभा सांसद  पी.एल.पुनिया ने बुधवार को शाम 7 बजे नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन पहंुचकर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। देर रात संसदीय सचिव  विकास उपाध्याय ने भी नई दिल्ली में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से सौजन्य मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
गौरतलब है कि गृह मंत्री साहू को एक पखवाड़ा पहले 19 अगस्त को नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां 20 अगस्त को उनका स्वास्थगत ऑपरेशन हुआ। मंत्री  साहू को 31 अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल से डिस्चार्च होने के उपरांत वे छत्तीसगढ़ भवन में आराम कर रहे हैं।  साहू लगभग एक सप्ताह दिल्ली में आराम करने के बाद रायपुर लौट आएंगे। चिकित्सकों ने मंत्री  साहू को चार-पांच सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है। मंत्री साहू वर्तमान में पूरी तरह से स्वस्थ है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related