फतेहपुर. भीख मांगने वाली 70 साल की एक बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है.
यह मामला थरियांव थाने का है. बताया जा रहा है कि रविवार को एक गांव में 70 साल की एक बुजुर्ग महिला भीख मांगकर आने के बाद रात में सो रही थी. इसी दौरान एक युवक ने नशे में बुजुर्ग महिला के साथ कुकर्म किया. पीड़िता गांव में भीख मांग कर अपना भरण-पोषण करती है और एक प्राथमिक विद्यालय में रात गुजारती है. युवक ने बुजुर्ग महिला के साथ बलत्कार करके वहां से भाग गया.प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नंदलाल सिंह ने बताया कि रविवार रात पड़ोसी गांव शहजादेपुर का रहने वाला युवक लक्ष्मी लोधी (32) शराब के नशे में वहां पहुंचा और उसके साथ बलात्कार किया. एसएचओ ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक लक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है.