ड्रग्स मामले में लंबी पूछताछ के बाद अभिनेता अरमान कोहली को NCB ने किया गिरफ्तार

मुंबई। फेमस एक्टर और बिग बॉस 7 में नजर आ चुके अरमान कोहली (Armaan Kohli) को ड्रग्स मामले में लंबी पूछताछ के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार शाम को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अरमान कोहली के घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान अरमान कोहली (Armaan Kohli) के घर से एनसीबी को कोकीन ड्रग मिली थी. अरमान के साथ अजय नामक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है. अरमान के घर से मिली कोकीन हाई ग्रेड की है जिसका लिंक अंतराष्ट्रीय तस्करों से होने की संभावना है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि छापेमारी के बाद अरमान कोहली ने एनसीबी के सवालों के सही जवाब नहीं दिए. बता दें कि अरमान कोहली (Armaan Kohli) का विवादों से पुराना नाता रहा है.