अन्य समाचार

बृहस्पति सिंह ने टीएस सिंहदेव को कहा- होशियार आदमी, बाबा ने कुछ इस तरह दिया जवाब

रायपुर: शनिवार को दिल्ली से लौटते ही रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर टिप्पणी की हैं. उन्होंने कहा कि सरगुजा महाराज टीएस सिंहदेव होशियार आदमी हैं. बृहस्पति सिंह के इस बयान के बाद भी बाबा काफी सहज ही नजर आए और उन्होंने कहा कि बृहस्पति सिंह उनसे काफी प्रेम करते हैं.

सरगुजा महराज टीएस सिंहदेव होशियार आदमी: बृहस्पति सिंह

दिल्ली से लौटे रामानुजगंज विधायक ने एक बार फिर टीएस सिंहदेव पर टिप्पणी कर दी. रायपुर एयरपोर्ट पर ETV भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ढाई-ढाई साल का मामला विरोधियों की साजिश है. राहुल गांधी, पीएल पुनिया ने इस बात की कभी भी कोई बात नहीं की. बृहस्पति ने कहा कि भाजपा ने ऐसी साजिश रची कि ग्वालियर महाराजा की तरह सरगुजा महाराज का बीजेपी के लोग उपयोग करें लेकिन सरगुजा महाराज टीएस सिंहदेव काफी होशियार आदमी हैं’.

मीडिया ने जब बृहस्पति सिंह के बयान के बारे में टीएस सिंहदेव से सवाल किया तो वे पहले वे मुस्कराएं और कहा कि वे ग्वालियर वाले महाराजा की तरह कभी नहीं करेंगे. ये सवाल ही नहीं उठता है. बृहस्पति सिंह के बार-बार उनके खिलाफ बयान देने के मीडिया के सवाल पर टीएस सिंहदेव ने चुटकी लेते हुए कहा कि वे (बृहस्पति) उनसे प्रेम ज्यादा करते हैं’.

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव लंबे समय बाद शनिवार रात दिल्ली से राजधानी रायपुर लौटे. एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए स्वास्थ्य मंत्री काफी खुश नजर आए. शायद इसी का असर है कि बृहस्पति सिंह के होशियार कहने के बयान पर भी टीएस सिंहदेव ने मुस्कराते हुए ये कहकर बात खत्म कर दी कि-वे उनसे प्रेम करते हैं’.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
holi-advt01
Share This: