मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मोहला-मानपुर-चौकी को एक नये जिले निर्माण की घोषणा के बाद अंचल के नागरिकों में अभूतपूर्व उत्साह एवं खुशी

Date:

राजनांदगांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मोहला-मानपुर-चौकी को एक नये जिले निर्माण की घोषणा के बाद अंचल के नागरिकों में अभूतपूर्व उत्साह एवं खुशी है। यह क्षेत्र लंबे समय तक नक्सल प्रभावित रहा है। शासन द्वारा मोहला-मानपुर-चौकी क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्यान्न को प्राथमिकता देते हुए विशेष रूप से कार्य किए जा रहे हैं। अधोसंरचना को मजबूती प्रदान करने के लिए सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा है। प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण होने से इन क्षेत्रों में विकास को गति मिलेगी। मोहला-मानपुर-चौकी वनांचल क्षेत्र के नागरिकों को राजनांदगांव जिला मुख्यालय आने के लिए मीलों का सफर तय करना पड़ता था। अब मोहला-मानपुर-चौकी नये नक्शे के साथ नया जिला बनकर उभरेगा।

संसदीय सचिव एवं मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने जिले को मिली इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि नया जिला बन जाने से इन क्षेत्रों में तेजी से उन्नति होगी। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री नवाज खान ने कहा कि मोहला-मानपुर-चौकी क्षेत्र के निवासियों को राजनांदगांव मुख्यालय आने में दिक्कत होती थी। आदिवासी बहुल्य क्षेत्र लगभग राजनांदगांव से 150 किलोमीटर की दूरी पर है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING: ईडी ने चैतन्य बघेल की करीब ₹70 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की, शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई

BREAKING: रायपुर।ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री...

CG FIRE NEWS: फल गोदाम में  लगी आग, लाखों का सामान जलाकर खाक 

CG FIRE NEWS: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के बृहस्पति बाजार...