पीवी सिंधु सेमीफायनल में हारी, ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद बरकरार

Date:

नई दिल्ली : पीवी सिंधु : भारतीय शटलर पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में हार का सपना करना पड़ा। हालांकि उनसे मेडल की आस अब भी बरकरार है। वर्ल्ड की नंबर एक शटलर ताई जू यिंग ने उन्हें 21-18, 21-13 से सीधे सेटों में हार का मुंह देखना पड़ा। पीवी सिंधु की मुश्किलें पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे सेट में भी कम होने का नाम नहीं ले रही। दूसरे गेम के पहले हाफ तक वह 11-7 से पीछे हैं। सिंधु काफी कोशिश कर रही है, लेकिन बैकहैंड क्रॉस कोर्ट उनके लिए मुश्किल बन चुका है। शायद ताई ने उनकी यह कमजोरी पकड़ ली है। पीवी सिंधु को बड़े टूर्नामेंट का खिलाड़ी माना जाता है। वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली यह भारतीय शटलर तोक्यो 2020 में भी शानदार लय में हैं। अबतक बिना कोई गेम गंवाए वह सेमीफाइनल तक पहुंचीं थीं, लेकिन अब दुनिया की नंबर एक शटलर ताई से उन्हें कड़ी चुनौती मिलती हुई। पीवी सिंधु अच्छी शुरुआत के बाद लय खोती नजर आ रही थी। पहले गेम में भारतीय शटलर ने आक्रामक शुरुआत की। 11-8 से पिछड़ने के बाद ताई ने जोरदार वापसी की और स्कोर 13-13 पर बराबर ला दिया। यहां से दोनों स्टार शटलर एक-एक पॉइंट के लिए जूझती नजर आईं। 16-16, 17-17 और 18-18 तक मुकाबला बराबरी पर रहा। यहीं यिंग ने लगातार 3 पॉइंट लेते हुए गेम 21-18 से अपने नाम कर लिया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के नए अध्यक्ष

BREAKING NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य अनुसूचित जनजाति...

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मैटस विश्वविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मैटस...