Trending Nowशहर एवं राज्य

रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट भिलाई के चेयरमैन मूल चंद जैन, अध्यक्ष संतोष राय एवं सचिव सजीव सुधाकरन निर्विरोध चुने गए

तापस सन्याल/भिलाई : रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट भिलाई का वार्षिक सामान्य बैठक एवं चुनाव 25 जुलाई को रोटरी भवन सिविक सेन्टर में अधिकतम ट्रस्टीयो के उपस्तिथि में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ । ट्रस्ट के निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार है – चेयरमैन मूल चंद जैन, उप-चेयरमैन सी एस बाजवा, अध्यक्ष डाॅ संतोष राय, उपाध्यक्ष पी एस बिंद्रा एवं ज्ञान चंद जैन, सचिव सजीव सुधाकरन, सह-सचिव सुमन कन्नौजे, कोषाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव एवं सलाहकार – विजय भाटिया, पी सी लालवानी, रमेश पटेल व कोकिला प्रसाद । ज्ञात हो कि रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट भिलाई द्वारा नयन दीप विद्या मंदिर नाम से दृष्टिबादित छात्रों के लिए एक विद्यालय का संचालन रोटरी भवन सिविक सेन्टर में करती हैं। यह दुर्ग जिले का एकमात्र ऐसा विशेष विद्यालय है जिसमे इन बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसायिक एवं कौशल प्रशिक्षण दी जाती है। वर्तमान में इस विद्यालय में करीब 40 बच्चे अध्ययनरत है जिसमें से करीब 27 बच्चे रोटरी छात्रावास में रोटरी ट्रस्ट के देख रेख में रहते है। रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट भिलाई 2009 में अस्तित्व में आयी और तभी से निरंतर सक्रीय रूप से समाज के गरीब और जरूरत मंदों की हरसंभव मदद करने की प्रयास कर रही हैं । ट्रस्ट के सभी सदस्य रोटरी क्लब के सदस्य है और विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानीय पेशेवर है जो प्रदेश में सामाज सेवा के कार्यों से जुड़े हुए हैं । रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट भिलाई के सभी सदस्यों ने नव निर्वाचित पदाधिकारीयो को बधाई और शुभकामनाएं दी एवं पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ।

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: