मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पॉर्नोग्राफी केस में 19 जुलाई को मुंबई की काइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने गिरफ्तार किया था। राज कुंद्रा 27 जुलाई तक रिमांड में हैं। राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी केस में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। शुक्रवार (23 जुलाई) को मुंबई की काइम ब्रांच राज कुंद्रा को लेकर उनके घर पर जांच के लिए पहुंची थी। इसी दौरान शिल्पा शेट्टी से भी मुंबई की काइम ब्रांच ने लंबी पूछताछ की। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर पर काइम ब्रांच ने 6 घंटे की लंबी तलाशी ली। अधिकारियों को इस केस से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण सबूत की तलाश है। इसी दौरान ये भी पता चला है कि राज कुंद्रा की कंपनी वियान इंडस्ट्रीज से शिल्पा शेट्टी ने इस्तीफा दे दिया था। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जांच से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि राज कुंद्रा पॉर्नोग्राफी केस में शिल्पा शेट्टी की क्या भूमिका है और इस मामले में शिल्पा की संलिप्तता कितनी है, इस बात की जांच की जा रही है। ईटाइम्स से बात करते हुए सूत्रों ने खुलासा किया है कि इस केस में शिल्पा शेट्टी के सवालों के घेरे में आने का कारण यह है कि उन्होंने वियान इंडस्ट्रीज में डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है।
शिल्पा शेट्टी ने दिया पति राज कुंद्रा की सभी कम्पनियों से इस्तीफा, जांच में हुआ ये खुलासा
Date:
