Trending Nowशहर एवं राज्य

पार्षद और वार्डवासियों ने महापौर- को सुनाई समस्याएं, समस्याओ का समाधान शीघ्र करें

डेंगू मलेरिया के प्रकोप से बचने के लिए सभी वार्डो के नलियों को ठीक कर पानी निकासी के लिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है:
डेंगू मलेरिया के रोकधाम के लिए बस्ती के कूलरों को महापौर ने की जांच ताकि मच्छरों के लार्वा को पनपने का अवसर न मिले:
सुपर वाइजारो को सख्त निर्देश, सफाई करवाकर फ़ोटो खिंचकर मुझे व्हाट्सअप करें

दुर्ग । नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्ड 47 रायपुर नाला क्षेत्र में सड़क नाली एवं बिजली,पानी जैसे मूलभूत सुविधाओ और विकास कार्यो के लिए जायजा लेने पहुंचे।पार्षद और नागरिको के साथ पैदल भ्रमण करते हुए वार्ड में साफ सफाई और अन्य समस्यों की जानकारी ली,पार्षद और रहवासियों ने बताया नाली और पानी की समस्या।उन्होंने ने इंजीनियर से कहा जहा-जहा टूटी नाली है और जहाँ पानी बहाव के लिए निकासी नही है।वहाँ नाली निर्माण कार्यो का एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए ।महापौर धीरज बाकलीवाल ने पूरे वार्ड का पैदल भ्रमण किया वार्ड 47 में महापौर ने कहा वार्ड के सड़क नाली को ठीक करने तथा अमृत मिशन के तहत पानी की व्यवस्था के बारे में जाना और बस्ती में कही कही पानी के प्रेशर नही है और अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। निगम महापौर ने कहा कि शहर के सभी वार्डो का दौरा कर रहे है। ताकि वार्डो में हो रही समस्या का निराकरण किया जा सके। शहर में डेंगू मलेरिया के प्रकोप से बचने के लिए सभी वार्डो के नलियों को ठीक कर पानी निकासी के लिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है तथा साथ ही साथ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के भी कड़े निर्देश दिए। वही सिंधी कालोन,छत्तीसगढ़िया बस्ती,बीएसपी क्वाटर,उड़िया बस्ती समेत पूरे क्षेत्र का भी जायाजा लिया।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: